हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल: यहां मौत बने घूम रहे हैं आवारा सांड! बुजुर्ग महिला को सींग से उठाकर फेंका, हुई मौत - आवार सांड हमला वृद्ध महिला मौत नारनौल

एक आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को सींगों से उठाकर करीब दस फीट दूर फेंक दिया. सींगों पर उठाने की वजह से महिला के पेट में गंभीर चोट आई थी. जिसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई.

narnaul stray bull thrown old woman, नारनौल आवारा सांड वृद्ध महिला को फेंका
बुजुर्ग महिला को सींग से उठाकर फेंका

By

Published : Apr 16, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:20 PM IST

नारनौल: शहर और आसपास क्षेत्र में पिछले कई महीनों से आवारा सांडों के आंतक से लोगों के जानमाल पर बन आई है. गांव ढाणी किरारोद अफगान में एक आवारा सांड ने घर के बाहर खडी एक वृद्ध महिला को सींगों से उठाकर फेंक दिया. इस हादसे में महिला की कुछ देर बाद मौत हो गई.

इस मामले में मृतक वृद्धा के पुत्र नत्थूराम ठेकेदार ने बताया कि उनकी मां पड़ोस से वापस घर लौट रही थी तो घर के बाहर गली में खड़े एक आवारा सांड ने सींगों से उठाकर करीब दस फीट दूर फेंक दिया. सींगों पर उठाने की वजह से उनकी मां के पेट में गंभीर चोट आई थी. ठेकेदार ने बताया कि उपचार के लिए जब उनकी मां को अस्तपाल ले जाया गया जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बुजुर्ग महिला को सींग से उठाकर फेंका, देखिए वीडियो

फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं आवारा सांड

आवारा सांड से वृद्धा की मौत के बाद गांव के लोगों में जिला प्रशासन और नगर परिषद के अधिकारियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है. गांव के बलवंत सिंह, पूर्व सरपंच विजय कुमार, पंच प्रताप सिंह, पंच मदन लाल और श्रीचंद ठेकेदार ने बताया कि इन आवारा सांडों की वजह से कटाई से पहले फसलों को काफी नुकसान पहुंचा तो अब गांव की गलियों में लोगों की जानें तक जा रही है.

ये भी पढ़ें:पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की जानकारी में मामला लाने के बाद भी आवारा सांडों के प्रति जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनका गांव अब नगर परिषद में शामिल हो चुका है, इसलिए नप अधिकारियों को आवारा सांडों को पकडकर बाडे या गौशालाओं में पहुंचाना चाहिए, लेकिन नगर परिषद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details