महेंद्रगढ़:जिले से बीजेपी प्रत्याशी स्वाति यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने जेजेपी संरक्षक अजय चौटाला पहुंचे. जहां उन्होंने स्वाति यादव के पक्ष में वोट अपील की.
मर्यादा भूले अजय चौटाला, किरण चौधरी के लिए दिया ये बयान... - श्रुति चौधरी
जेजेपी प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए वोट अपील करने पहुंचे जेजेपी संरक्षक बातों-बातों में मर्यादा भूल गए और सीएलपी लीडर किरण चौधरी पर विवादित बयान दे दिया.
जेजेपी संरक्षक भूले मर्यादा
गांव मालडा में आयोजित सभा में उन्होंने बीजपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हरियाणा की जनता के लिए कभी कुछ नहीं किया. सभा को संबोधित करते हुए जेजेपी संरक्षक मर्यादा भूल गए और कांग्रेस नेता किरण चौधरी पर विवादित बयान दिया.
अजय चौटाला ने दिया विवादित बयान
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लड़ने वाली प्रत्याशी और उसकी बेटी ने फ्रॉड किया और पेट से झूठा टुपट्टा सा बांधकर घूमती रहीं, बताओ कोई होया बीज पैदा कहीं.