महेंद्रगढ़: भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी स्वाति यादव के लिए मंगलवार को अजय चौटाला ने वोट की अपील की. इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि स्वाति यादव अहीरवाल की ही बेटी नहीं उनकी भी धर्म की बेटी है. जिसे लोकसभा में पहुंचाएंगे ताकि वह भी दुष्यंत के बराबर उनके हाथ मजबूत कर सके.
उन्होंने दावा किया कि जिला भिवानी चरखी दादरी के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम सवा दो लाख वोटों की लीड दिलाकर उसे लोकसभा में भेजेंगे. ऐसा ही यदि अहीरवाल करके दिखा दें तो हम हरियाणा में नया इतिहास बना सकेंगे. जिसके बाद प्रदेश में भी बदलाव की आंधी को कोई नहीं रोक सकेगा.