महेंद्रगढ़:महेंद्रगढ़ पुलिस की टीम ने एक्साइज एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी पीओ, जिसका नाम मोनू है, उसे चिंडालिया गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ साल 2018 में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अदालत की ओर से आरोपी को उद्घोषित करार कर दिया गया था. आरोपी के खिलाफ अदालती अवमानना को लेकर धारा 174ए के तहत एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर नारनौल में मोनू के खिलाफ साल 2018 में एक्साइज एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद वो लंबे समय तक न्यायालय में पेश नहीं हुआ. जिस पर न्यायालय ने उसे भगोड़ा करार दे दिया था.