महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल में गांव सेका के मंढ़ाना बाईपास के समीप ट्रक की टक्कर लगने के कारण एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी पर सवार एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग की उम्र 65 साल थी. मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वो नारनौल में सेका गांव का निवासी है. वो जमीदारे का काम करता है. उसके पिता किसी निजी काम से नारनौल गए थे. घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक जो कि लापरवाही से चलाया जा रहा था, उनकी तरफ आ रहा था. ट्रक चालक ने उनके पिता की स्कूटी में सीधे टक्कर मार दी. जिसके बाद उसके पिता को गंभीर चोटें आईं. वहीं, ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.