महेंद्रगढ़:जिले के लहरोदा गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं ग्रामीणों ने रोड निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारनौल, महेंद्रगढ़ रोड जाम कर दिया.
जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया. वहीं हाई टेंशन तारों की चपेट में आए युवक की हालत को देखते हुए नारनौल अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
महेंद्रगढ़ में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलसा ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक का इलाज बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. निजी अस्पताल होने की वजह से युवक के इलाज में मोटा पैसा लग रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में थमा निकाय चुनाव प्रचार, 27 दिसंबर को होगा मतदान
कंपनी को गरीब परिवार की मदद करनी चाहिए. ताकि युवक को बचाया जा सके.वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में कंपनी से बात कर आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.