महेन्द्रगढ़: नांगल चौधरी थाना इलाके में गाड़ी चला रहे युवक की सामने से नीलगाय के आने के चलते एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के चाचा के बयान पर इतफाकिया घटना का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
आईओ कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव कोटपूतली के रहने वाले 32 साल के नितिन कुमार अपनी गाड़ी से नांगल चौधरी में एक शादी-समारोह में शिरकत करने आया था. इसके बाद नितिन कुमार वापिस अपनी गाड़ी से घर जा रहा था. अभी वह दलाल मोड़ के पास ही पहुंचा था कि उसकी गाड़ी के सामने एक नील गाय आ गई. जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई.