महेंद्रगढ़: निजामपुर रोड पर रविवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव घाटासेर के रहने वाले 19 साल के दिनेश अपने साथी राहुल के साथ रविवार शाम को बाइक पर अपने किसी दोस्त के यहां शादी समारोह में गया था. देर रात नीरपुर से वापस अपने गांव की ओर लौटते समय निजामपुर उसकी बाइक में एक टैंकर ने टक्कर मार दी.
कैंटर और बाइक की खौफनाक टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत - Political news
गांव घाटासेर के रहने वाले 19 साल के दिनेश अपने साथी राहुल के साथ रविवार शाम को बाइक पर अपने किसी दोस्त के यहां शादी समारोह में गया था. शादी समारोह से लौटते वक्त उसके एक केंटर ने टक्कर मार दी और उसकी मौक पर ही मौत हो गई.
![कैंटर और बाइक की खौफनाक टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2479845-1026-9fb439e6-f8bd-46c7-9bd0-0a38bc2a2c07.jpg)
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.
बाइक को टक्कर मारने के बाद केंटर चालक मौके से फरार हो गया. जबकि बाइक चालक दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसका साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत.