महेंद्रगढ़ः महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट हरियाणा की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. इस बार महेंद्रगढ़ में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से इस बार 6ठीं बार रामबिलास शर्मा और राव दान सिंह आमने-सामने होंगे. बीजेपी के राम बिलास शर्मा यहां के निवर्तमान विधायक हैं. जो हरियाणा कैबिनेट में भी मंत्री हैं.
2014 का चुनावी परिणाम
2014 के विधानसभा चुनाव में राम बिलास शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक रहे राव दान सिंह को करीब 35 हजार वोटों से करारी शिकस्त दी थी. रामबिलास शर्मा सन 1982 से 2000 तक लगातार चार बार महेंद्रगढ़ सीट से विधायक रह चुके हैं. यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं, कांग्रेस के राव दान सिंह सन 2000 से लेकर 2014 तक यहां से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की थी.
2019 के विधानसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी से रामबिलास शर्मा एक बार फिर उतरे हैं तो कांग्रेस ने भी अपने पुराने चेहरे दान सिंह राव पर दांव लगाया है.
ये भी पढ़ेंः क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'