महेंद्रगढ़: जिले के नारनौल की गहली चौकी क्षेत्र में करंट लगने से एक 61 साल की महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला भजन में शामिल होने के लिए गांव के बाहर बने मंदिर पर जा रही थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
करंट लगने से 61 साल की बुजुर्ग महिला की मौत - mahendragarh
महेंद्रगढ़ की गहली चौकी क्षेत्र के एक गांव में 61 साल की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
करंट लगने से महिला की मौत
गहली चौकी प्रभारी एएसआई बाबू लाल ने बताया कि गांव बलाहा खुर्द रहने वाली सुमित्रा सावन के महीने में मंदिर में होने वाले भजन में शामिल होने जा रही थी. तभी अचानक मंदिर के पास बिजली की तार टूट गया और करंट लगने से महिला की मौत हो गई.