महेंद्रगढ़: जिले के 14 कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में कॉलेजों और साइबर कैफे में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों की भीड़ देखने को मिल रही है.
28 जून तक कर सकते हैं आवेदन
14 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. जो 28 जून तक चलेगी. इसके बाद जुलाई में दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके आधार पर दाखिले होंगे. वहीं 5 जुलाई के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी. 16 जुलाई से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक लेट फीस के साथ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
इस नए सत्र में छात्रों के लिए 2 नए विष्यों की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. इस बार पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस और एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में इन विषय की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर या दूसरे कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा.