हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: इन 14 सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी, ये 2 नए कोर्स भी शुरू - आवेदन जारी

इस नए सत्र में छात्रों के लिए 2 नए विष्यों की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. इस बार पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस और एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू हो रही हैं.

महेंद्रगढ़: जिले के इन 14 सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी, ये 2 नए कोर्स भी शुरू

By

Published : Jun 17, 2019, 12:27 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले के 14 कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में कॉलेजों और साइबर कैफे में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों की भीड़ देखने को मिल रही है.

सरकारी कॉलेजों में दाखिले जारी

28 जून तक कर सकते हैं आवेदन

14 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. जो 28 जून तक चलेगी. इसके बाद जुलाई में दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके आधार पर दाखिले होंगे. वहीं 5 जुलाई के बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी. 16 जुलाई से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक लेट फीस के साथ कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

इस नए सत्र में छात्रों के लिए 2 नए विष्यों की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है. इस बार पीजी कॉलेज में एमएससी कम्प्यूटर साइंस और एमए हिन्दी विषय की कक्षाएं शुरू हो रही है. ऐसे में इन विषय की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर या दूसरे कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा.

जिले के कॉलेजों में सीटों की संख्या:

1.नारनौल पीजी कॉलेज

कोर्स सीटें
बीए 660
बीकॉम 240
बीएससी (नॉन मेडिकल) 360
बीएससी (मेडिकल) 160
बीसीए 40
बीएससी (कंप्यूटर साइंस) 40
बीबीए 60

2. महिला कॉलेज नारनौल

कोर्स सीटें
बीए 800
बीकॉम 160
बीएससी (नॉन मेडिकल) 160
बीएससी(मेडिकल) 80

3. अटेली कॉलेज

कोर्स सीटें
बीए 840
बीकॉम 80
बीएससी(नॉन मेडिकल) 160
बीसीए 60

4. पीजी कॉलेज महेंद्रगढ़

कोर्स सीटें
बीए 600
बीसीए 40
बीएससी(नॉन मेडिकल) 400
बीएससी(मेडिकल) 160
बीकॉम 80

ABOUT THE AUTHOR

...view details