हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन, नारनौल से चुने गए 119 छात्र - DGP के आदेश

DGP हरियाणा के आदेश के बाद प्रदेश के हर जिले में  SPC कोर का गठन किया जा रहा है. नारनौल में 5 सरकारी स्कूलों के 119 बच्चों को SPC के तहत चुना गया है.

हरियाणा में NCC कैडेट का गठन, नारनौल में चुने गए 119 छात्र

By

Published : Jun 4, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 2:14 PM IST

महेंद्रगढ़:NCC की तरह SPC यानी स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन किया गया है. इन कैडेट्स को पुलिस विभाग की ओर से स्कूल में जाकर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें परेड, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी. वक्त आने पर इन छात्रों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी.

नारनौल से चुने गए SPC कैडेट के लिए 19 छात्र

DGP के आदेश पर SPC का गठन
हरियाणा पुलिस की ओर से SPC का गठन किया गया है. DGP हरियाणा के आदेश के बाद प्रदेश के हर जिले में SPC कोर का गठन किया जा रहा है. जो स्कूल के विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से ड्रेस उपलब्ध करा रहा है और ट्रेनिंग दे रहा है.

नारनौल से चुने गए 119 छात्र
DSP विनोद कुमार ने बताया कि नारनौल में 5 सरकारी स्कूलों के 119 बच्चों को SPC के तहत चुना गया है. अब स्कूलों की छुटियों के बाद इन विद्यार्थियों को पुलिस विभाग वक्त-वक्त पर स्कूल जाकर ट्रेनिंग देगा.

Last Updated : Jun 4, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details