हरियाणा

haryana

कुरुक्षेत्र: चेकिंग के दौरान पुलिस ने मांगे कागजात तो युवक ने लगाई स्कूटी में आग

By

Published : May 28, 2020, 3:12 PM IST

कुरुक्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक ने अपनी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

youth set fire his scooty during police checking in kurukshetra
चेकिंग के दौरान पुलिस ने मांगे कागजात तो युवक लगाई स्कूटी में आग

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है. एक युवक ने पुलिस के सामने ही अपनी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया. इस दौरान एक जवान का हाथ बुरी तरह से जल गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला?

दरअसल कुरुक्षेत्र के झांसा रोड पर पुलिस कर्मचारी नाके लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए. युवकों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था. युवकों को देखते ही पुलिस कर्मचारियों ने पूछताछ के लिए उन्हें रोक लिया और स्कूटी के कागजात मांगे.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने मांगे कागजात तो युवक लगाई स्कूटी में आग

जिसके बाद उनमें से एक युवक ने कागज निकालने के लिए स्कूटी खोली और स्कूटी की पेट्रोल टंकी में माचिस की तीली डालकर आग लगा दी. यह घटना देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए. स्कूटी में आग देखकर एक पुलिसकर्मी ने तुरंत कपड़े की मदद से आग को बुझा दिया. आग के चलते पुलिसकर्मी के हाथ जल गए. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्कूटी चालक कुरुक्षेत्र के पास किसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जब पुलिस ने उस युवक से इस संबंध में पूछताछ की तो युवक कोई जवाब नहीं दे सका. इस हरकत पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:गोहाना: नाबालिग लड़की की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, किया बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details