हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी और जनता तक भोजन पहुंचा रहे हैं कुरुक्षेत्र के युवा

कुरुक्षेत्र में कुछ सामाजिक संगठन लॉक डाउन के चलते लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. अब कुछ राजनीतिक दल भी लॉक डाउन के चलते बेसहारा और पुलिस कर्मचारियों को खाना मुहैया करवाने के लिए आगे आए हैं.

youth fed the policemen doing duty in the lock down
youth fed the policemen doing duty in the lock down

By

Published : Mar 28, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 7:44 PM IST

कुरुक्षेत्र:एक तरफ कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट खड़ा है. जनता लॉक डाउन के चलते घरों में रहकर करोना को हराने की जंग में जुटी है. दूसरी तरफ समाज के कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बेसहारा और कोरोना की जंग में लगे सरकारी कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों की मदद में जुटे हुए हैं.

कुछ सामाजिक संगठन लॉक डाउन के चलते लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं अब कुछ राजनीतिक दल भी लॉक डाउन के चलते बेसहारा और पुलिस कर्मचारियों को खाना मुहैया करवाने के लिए आगे आए हैं. कुरुक्षेत्र में युवा समाज सेवी जसविंदर खैरा ने लॉक डाउन के चलते दिनभर ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मचारियों को खाने के पैकेट बांटे. उन्होंने कुछ बेसहारा लोगों को भी खाना मुहैया करवाया.

लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी और जनता तक भोजन पहुंचा रहे हैं कुरुक्षेत्र के युवा

समाज सेवी जसविंदर खैरा ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रही है और भारत में भी लॉक डाउन के चलते सब लोग अपने घरों में रह कर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे लिए हमारी रक्षा और सुरक्षा के लिए लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए दिनभर पुलिस कर्मचारी चौक चौराहे और गलियों में ड्यूटी देते हैं.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: चंडीगढ़ में तय समय से ज्यादा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी

उनको समय पर भोजन मिले ये एक बड़ी सेवा है क्योंकि वो देश की सेवा कर रहे हैं. जन सेवा कर रहे हैं. जसविंदर खैरा ने कहा कि इसी तरह से कुछ ऐसे बेरोजगार साधन हीन लोग हैं. जिनका इस लॉक डाउन के चलते गुजारा नहीं हो रहा. उन्होंने खाना बांट कर लॉक डाउन के चलते कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में अपना सहयोग दिया है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details