कुरुक्षेत्र: रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है हादसे के वक्त युवक ने अपने कानों में इयरफोन लगा रखा था. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया.
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय राहुल गाबा कैलाश नगर में टेंट की दुकान चलाता था और वो शाम को दुकान बंद करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था. जब वह रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से लाइनों को क्रॉस करने लगा तो दिल्ली की ओर से आ रही स्वर्ण शताब्दी की चपेट में आ गया.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ युवक ने कान में इयरफोन लगा रखी दी. कान में इयरफोन होने की वजह से युवक ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट आने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनोंं को सौंप दिया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है. कुरुक्षेत्र में इस प्रकार का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार लाइन पार करते समय लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन लोगों को रोकने के लिए प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया है.