कुरुक्षेत्र:बाबैन ब्लॉक के मंगोली जट्टन गांव में लगभग एक एकड़ गेहूं की फसल पर पीले रतुआ लगने की सूचना मिली है. आपको बता दें कि पीला रतुआ गेहूं की खेती के लिए काफी घातक बीमारी माना जाता है. पीला रतुआ एक कवक रोग है, जो पत्तियों पर पीली पीली धारियों के रूप में आता है. ये धारियाँ प्रकाश संश्लेषण में बाधा डालती हैं और अनाज को सिकोड़ती हैं. जिससे पौधों की वृद्धि रूक जाती है. ये पौधों में मौसम की बीमारी के रूप में होती है
ये भी पढ़ें-अब परिवार पहचान पत्र होने पर ही मिलेगी पेंशन, फर्जी पेंशनधारकों पर लगेगी लगाम