हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र की ए प्लस यूनिवर्सिटी में एक बार फिर मिले खाने में कीड़े, गुस्साए छात्रों ने किया हंगामा - विवेकानंद छात्रावास के खाने में कीड़ा मिला

हरियाणा प्रदेश की ए प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी में खाने (Worms found in food at Kurukshetra University) में एक बार फिर विवेकानंद हॉस्टल में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. खाने में किड़े मिलने के चलते छात्रों ने खूब हंगामा किया.

Worms found in food at Kurukshetra University
विवेकानंद छात्रावास के खाने में कीड़ा मिला

By

Published : Dec 28, 2022, 10:59 PM IST

विवेकानंद छात्रावास के खाने में कीड़ा मिला.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्रावास में खाने में कीड़े (Worms found in food at Kurukshetra University) मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी पहले का मामला सुलझा भी नहीं था कि मंगलवार की रात विवेकानंद छात्रावास के खाने में कीड़ा मिला. जिससे छात्रों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने केयू प्रशासन और वार्डन के खिलाफ (Students protested against warden) नारेबाजी शुरू कर दी.

वार्डन मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने मेस बंद करने की मांग उठाई है. इससे पहले मेस के खाने में कीड़े मिले थे. जिस पर छात्रों ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर रोष प्रदर्शन किया था. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए केयू प्रशासन ने एक कमेटी का गठन किया था.

अब दोबारा विवेकानंद छात्रावास में छात्रों को दिए खाने में कीड़े मिलने से छात्रों को गुस्सा सातवें आसमान पर है. छात्रों ने बताया कि मंगलवार रात आठ बजे उनको खाने में दाल, रोटी, घीया, चावल और रोटी दी गई थी. इसमें एक थाली में दाल से कीड़ा मिला, जिसे देखते ही उनका गुस्सा भड़क गया. छात्रों ने अन्य छात्रों को भी मामले से अवगत कराया. पहले भी खाने में मक्खी, बाल और कीड़े मिल चुके हैं.

वहीं चीफ वार्डन भी सफाई देते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा मामला सामने नहीं आया. आज ही ऐसा मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि (Students protested against warden) मेस में खाना बनाने वालों ने अपनी गलती स्वीकार की है की खाने में सावधानी नहीं बरत पाएं. उसके खिलाफ भी तुरंत एक्शन लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन तैयारी में जुटा, पीजीआई समेत सभी अस्पतालों का लिया गया जायजा

वहीं छात्रों का कहना है कि पहले भी खाने में कांच और बाल मिल चुके हैं इससे पहले भी खाने में कीड़े मिल चुके हैं. हमने पहले भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज फिर से ये (Worms found in food at Kurukshetra University) मामला सामने आया है एक ही थाली से तीन चार कीड़े मिले है जिससे छात्रों में गुस्सा है और तुरंत इस मामले में कार्रवाई चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details