कुरुक्षेत्रःशाहबाद विधानसभा में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
कुरुक्षेत्र के विधानसभा शाहबाद के जोगी माजरा गांव में एक महिला ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग महिला को तंग कर रहे थे और पहले भी कोर्ट में मुकदमे चले हुए हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि उनकी बहन की हत्या की गई है.