कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में महिला मर्डर मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. थाना शाहाबाद पुलिस ने महिला मर्डर मामले का आरोपी सुदेश उर्फ अनु पुत्र जंग बहादुर वासी बेरथला थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि 14 अप्रैल 2023 को थाना बाबैन पुलिस को महिला की हत्या करने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता युवती ने बताया था कि वो 12वीं क्लास की छात्रा है. उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और माता जी घरेलू कार्य करती हैं.
उसके पिता के साथ गांव बेरथला का रहने वाला सुदेश पुत्र जंग बहादुर भी काम करता है. आरोपी सुदेश का उनके घर आना-जाना था. सुदेश उसकी मम्मी पर गलत नजर रखता था. जिस कारण उसके पिता ने उसको उनके घर आने से मना कर दिया था. उसकी मम्मी ने बतलाया था कि जब भी सुदेश उसको कहीं पर मिलता है, तो उसे घूर कर देखता था.
14 अप्रैल 2023 को करीब 11 बजे वह और उसकी मम्मी गांव के ही एक किसान के खेतों में घास लेने के लिये गये थे. वह खेत से बाहर बैठ गई और उसकी मम्मी गन्ने के खेत के अन्दर घास लेने के लिये चली गई. जिसके बाद करीब 12 बजे जब उसकी मम्मी के चीखने की आवाज सुनाई दी. तो वह दौड़कर गन्ने के खेत के अंदर गई. उसने देखा कि सुदेश पुत्र जंग बहादुर वासी गांव बेरथला थाना बाबैन जिला कुरुक्षेत्र ने उसकी मम्मी को नीचे गिरा कर उसकी छाती पर बैठा हुआ था और चुन्नी से गला घोंटा हुआ था. उसे देखते ही सुदेश चुन्नी को फेंक कर मौके से भाग गया. जब उसने पास जाकर देखा तो उसकी मम्मी की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें:रोहतक में सड़क हादसे में एक ही गांव के 2 युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम
मृतक महिला की बेटी के बयान के आधार पर थाना शाहबाद में धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके जांच थाना शाहबाद प्रभारी द्बारा खुद की गई. मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.