कुरुक्षेत्र: गुरुवार को हुई बारिश की वजह से मौसम बदल गया है जिसके बाद तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज भी आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
कुरुक्षेत्र में हुई बारिश से बदला मौसम, खेतों में खड़ी फसल को भी हुआ फायदा - कुरुक्षेत्र बारिश फसल फायदा
कुरुक्षेत्र और आसपास के इलाकों में हुई बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरानट तो आई ही है वहीं किसानों की फसलों को भी इससे फायदा हुआ है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में छाए बादल, पूर्वी हवाओं से बढ़ेगी सर्दी
धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में गुरुवार सुबह काले बादलों के साथ भारी बारिश हुई जिसके चलते मौसम का मिजाज बदल गया और ये बारिश खेतों में खड़ी फसलों के लिए भी काफी लाभदायक बताई जा रही है. बारिश की वजह से जहां तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है तो वहीं किसानों के चहरों पर भी खुशी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है.