कुरुक्षेत्र:गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने काग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से संगठनों को लेकर फीडबैक लिया और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि विवेक बंसल के आने से उन्हें काफी ऊर्जा मिली है. पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि विवेक बंसल हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ताओं से सुझाव और फीडबैक ले रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्याएं प्रदेश प्रभारी के सामने रखी हैं और प्रदेश प्रभारी ने कई मुद्दों पर उनके साथ खुलकर चर्चा की है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपने सभी बातें प्रदेश प्रभारी के सामने रखी और जिस बात पर उन्होंने सुझाव मांगे उन्होंने सुझाव भी दिए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा का हुआ गठन, गुरनाम सिंह चढूनी बने अध्यक्ष
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दिन दिवसीय हरियाणा दौरे पर थे. आज उनका अंतिम दिन था. तीन दिनों में उन्होंने पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई. अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.