हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में शातिर ठग गिरफ्तार, बातों में उलझा कर देता था वारदात को अंजाम - Kurukshetra vicious thugs arrested

कुरुक्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो पहले दुकान को किराये पर लेने की बात कर महिलाओं को बातों में उलझा लेता था. इसके बाद जेवरों की ठगी को अंजाम देता था.

vicious-thugs-arrested-in-kurukshetra
vicious-thugs-arrested-in-kurukshetra

By

Published : Feb 3, 2021, 10:07 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है. ठग पहले घर के बाहर दुकान देख लेता था. इसके बाद किराये की बात करता था. बातों-बातों में जेवर ठग ले जाता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की अपराध शाखा-2 ने धोखे से ग्रामीणों के जेवर ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांव में घर के बाहर दुकान को देख कर किराये पर लेने की बात कहता था. महिलाओं के पहने आभूषण का बेहतर डिजाइन होने की बात कह कर जेवर ठग लेता था. एक पुराने मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची तो उसने जिले में चार वारदातें कबूली.

उसने कैथल में दो व करनाल में भी ऐसी ही वारदात की थी. पुलिस ने आरोपित से एक मामले में 20 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपित को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

जेवर के डिजाइन देख करता था ठगी

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि शाहाबाद के गांव रावा निवासी कमलेश ने 29 जून 2020 को शाहाबाद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 जून की सुबह एक अज्ञात युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया. उसने घर के बाहर बने कमरे को किराये पर लेने की बात कही. सोने की चूड़ी के डिजाइन की सराहना कर वो ले गया. काफी देर बाद भी वापस नहीं आया.

आरोपी के लिए गठित हुई टीम

पुलिस ने जांच अपराध शाखा दो को सौंपी थी. प्रभारी मलकीत सिंह के नेतृत्व में एसआइ ऋषिपाल, एएसआइ सुधीर कुमार की टीम ने आरोपित जींद जिले के गांव रोढ निवासी सिंदरपाल को शाहाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपित के कब्जे से बीस हजार रुपये भी बरामद हुए.

गांव उदारसी में महिला से ठगे थे चेन व टॉपस

आरोपी ने एक और गांव में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था. गांव उदारसी निवासी प्रेम सिंह ने झांसा थाना पुलिस में पांच जुलाई 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को चेन व टॉपस के डिजाइन की कॉपी करने के बहाने ले गया. वहीं गांव बरगट निवासी सुरेंद्र कुमार ने बाबैन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 मई 2020 को एक व्यक्ति उसकी दुकान किराये पर लेने आया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद साइबर क्राइम टीम ने कर्नाटक और झारखंड से पकड़े 8 ठग

उसने अपने आप को शाहाबाद के माजरी मोहल्ला निवासी कमल वर्मा बताया. वो उसकी पत्नी को बालियां डिजाइन के लिए किसी को दिखाने की कहकर ठग ले गया. गांव जालखेड़ी में राकेश कुमार के घर की महिलाओं से तीन सितंबर 2020 को सोने की बालियां लेकर फरार हो गया था.

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस की अपराध शाखा दो प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपी सिंदरपाल ने रावा में अपना मोबाइल नंबर दिया था. जो काफी समय से बंद पड़ा था. उस मोबाइल नंबर से पुलिस ने जांच की तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई और आरोपी पकड़ में आ गया. आरोपी ने कैथल में दो व करनाल में भी वारदात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details