हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में सुरक्षा कड़ी, सख्ती से की जा रही वाहनों की जांच - पंजाब में खालिस्तान समर्थक

पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पंजाब की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की गहना से चेकिंग की जा रही है. संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

vehicles checked strictly in haryana
vehicles checked strictly in haryana

By

Published : Mar 19, 2023, 5:56 PM IST

पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में सुरक्षा कड़ी, सख्ती से की जा रही वाहनों की जांच

कुरुक्षेत्र: पंजाब में खालिस्तान समर्थकों और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक तरफ पंजाब में इंटरनेट सेवाओं को बैन किया गया है तो दूसरी तरफ हरियाणा में भी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. पंजाब की तरफ से आने जाने वाले वाहनों की गहना से चेकिंग की जा रही है. संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

खबर है कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल फरार चल रहा है. जिसकी की तलाश के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया है. इसके बार से हरियाणा में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चंडीगढ़ से आने और जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है.

सख्ती से की जा रही वाहनों की जांच

हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की टुकड़ियां देखने को मिल रही हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चेकिंग अभियान किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं देखने को मिलेगी. पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब के मुखिया अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. अभी तक अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- Unrest in Punjab: पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, भगोड़ा घोषित

पंजाब पुलिस के अमृतपाल पर एक्शन के बाद हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर नाकेबंदी कड़ी कर दी गई है. हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस ने अपने अपने इलाकों में विशेष नाके लगाकर कड़ा चेकिंग अभियान चलाया है. इसके तहत दोनों राज्यों की पुलिस सभी आने जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी ली रही है. बता दें कि दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details