हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि - हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट

Veer Bal Diwas in Kurukshetra: सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की कुर्बानी को समर्पित वीर बाल दिवस कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे.

Veer Bal Diwas in Kurukshetra
Veer Bal Diwas in Kurukshetra

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 7:27 AM IST

कुरुक्षेत्र में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि

कुरुक्षेत्र: आज हरियाणा जिले के कुरुक्षेत्र में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे. सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की कुर्बानी को समर्पित वीर बाल दिवस कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, मंत्री संदीप सिंह भी शामिल होंगे.

ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में 26 दिसंबर को होने वाले इस धार्मिक समागम में सबसे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर रक्तदान शिविर शुरू करेंगे. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के सामने शीश नवाते हुए श्री अखंड पाठ के समापन पर हाजिरी भरेंगे. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सिख संगत पहुंचेगी.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने सबसे कम उम्र (मात्र सात से नौ वर्ष) में दुनिया की सबसे बड़ी शहादत दी थी. वहीं माता गुजर कौर ने उन बच्चों में इतना जज्बा पैदा किया कि उन्होंने छोटी सी उम्र में ये शहादत दी. इस शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस सरकार द्वारा पिछले साल भी मनाया गया था.

इस वर्ष सरकार वीर बाल दिवस कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा छठी पातशाही में मना रही है. जहां पूरे हरियाणा से संगत पहुंचेगी. जिसको लेकर सिख संगत में भारी उत्साह है. उन्होंने इस बाल दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने देश के कोने-कोने में ये संदेश पहुंचाने का कार्य किया कि असली शहादत गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने दी और हमें उनसे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार को कुरुक्षेत्र प्रशासन ने गुरुद्वारा छठी पातशाही पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की. कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि वीर बाल दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चाहे वो सुरक्षा की बात हो या फिर कार्यक्रम को भव्य बनाने की.

ये भी पढ़ें- जींद में हुई कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, भूपेंद्र हुड्डा बोले- ठेकेदार बन गई है बीजेपी-जेजेपी सरकार

ये भी पढ़ें- गुड गवर्नेंस डेः क्या आप जानते हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ी इन रोचक बातों को

ABOUT THE AUTHOR

...view details