कुरुक्षेत्र: आज हरियाणा जिले के कुरुक्षेत्र में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे. सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की कुर्बानी को समर्पित वीर बाल दिवस कुरुक्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब छठी पातशाही में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, मंत्री संदीप सिंह भी शामिल होंगे.
ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में 26 दिसंबर को होने वाले इस धार्मिक समागम में सबसे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर रक्तदान शिविर शुरू करेंगे. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के सामने शीश नवाते हुए श्री अखंड पाठ के समापन पर हाजिरी भरेंगे. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से सिख संगत पहुंचेगी.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने सबसे कम उम्र (मात्र सात से नौ वर्ष) में दुनिया की सबसे बड़ी शहादत दी थी. वहीं माता गुजर कौर ने उन बच्चों में इतना जज्बा पैदा किया कि उन्होंने छोटी सी उम्र में ये शहादत दी. इस शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस सरकार द्वारा पिछले साल भी मनाया गया था.