कुरुक्षेत्र:शाहबाद मीरी पीरी अस्पताल के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों ट्रक बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ. दिल्ली से पंजाब की ओर जा रहे ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में चने और दाल भरी हुई थी. ट्रक को सड़क किनारे लगाकर टायरों की हवा चेक करने के लिए रुका था. इसी दौरान एक दूसरे ट्रक ने उसके ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.
शाहाबाद में ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को मारी टक्कर - Shahabad road accident news
शाहाबाद में एक ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई.
![शाहाबाद में ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को मारी टक्कर Two trucks collide in Shahabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8075023-thumbnail-3x2-shah.jpg)
शाहबाद में एक ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर
वहीं मौके पर मौजूद एक कार चालक ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक उनकी कार को भी टक्कर मार कर भाग रहा था. जिसको पुलिस ने काबू कर लिया और दोनों ट्रकों को सड़क किनारे लगवाकर जांच की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है. जो भी कार्रवाई बनेगी वो अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़िए:डिप्टी सीएम के निजी सचिव के बाद दो और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव