कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में एनआईटी के दो छात्रों की भाखड़ा नहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र थे, जिनका नाम राहुल और वैभव बताया जा रहा है. युवकों की मौत से एनआईटी में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, भाखड़ा नहर के किनारे मंगलवार शाम एनआईटी के 6 छात्र सैर सपाटा के लिए निकले थे. मौज मस्ती करने गए युवकों में वैभव का पैर नहर में फिसल गया तो वहीं राहुल उसे बचाने के दौड़ पड़ा. वो भी बचाव के प्रयास में भाखड़ा नहर के तेज बहाव में बह गया.
गोताखोर राजेश कुमार ने बताया कि रात को भी बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे रोकना पड़ा. सुबह चलाए गए राहत अभियान में वैभव और राहुल के शव बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर में 60/70 नाट पानी का प्रेशर रहता है. यहां तो आम आदमी की बात छोड़ो हाथी भी इस प्रेशर को नहीं झेल पाएगा. आदर्श थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि 4 बच्चे सुरक्षित हैं. दो तेज बहाव में बह गए, जिनके शव बरामद किए गए हैं.