हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: जेजेपी नेता के घर फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार - firing on jjp leader kurukshetra

कुरुक्षेत्र में जेजेपी नेता के घर पर फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ये मामला पैसों के लेन-देन का है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Two person who fired at JJP leader's house are now arrested in kurukshetra
Two person who fired at JJP leader's house are now arrested in kurukshetra

By

Published : May 26, 2020, 10:32 AM IST

कुरुक्षेत्र:शाहबाद में जेजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव जगमाल गोलपुरा के घर पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. जगमाल सिंह ने बताया कि 21 मई की रात वो परिवार सहित सो रहा था कि देर रात 10 बजे उन्हें एक धमाके की आवाज सुनाई दी.

जब उन्होंने उठकर घर से बाहर निकल कर देखा तो एल्मुनियम से बने दरवाजे पर बंदूक की गोली लगी हुई पाई. शोर सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

'परिवार को मिले सुरक्षा'

जगमाल सिंह ने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है, ताकि उनके परिवार को कोई जान माल की हानि न हो. वहीं पुलिस ने इस मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सचिन मामू माजरा और शंटी राणा को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में उनके कब्जे एक देसी कट्टा, एक जिंदा रोंद 315 बोर, एक देसी पिस्तौल नाजायज, पांच जिंदा रोंद 32 बोर, चार कारतूस 12 बोर और वारदात के समय इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

पुलिस करेगी जरूरी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों का जगमाल सिंह के साथ पैसों का लेनदेन था. जिसको लेकर युवकों ने जान से मारने की नियत से फायर किया था. आपको बता दें कि दोनों आरोपी युवकों का कोरोना टेस्ट करवा कर फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details