कुरुक्षेत्र: एसटीएफ अंबाला ने कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके बंबीहा गैंग के विशाल मलिक उर्फ विक्की सोडी और गोरखा मलिक गैंग के राहुल मलिक को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश करके 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विशाल उर्फ विक्की यमुनानगर के बहुचर्चित जानू हत्याकांड समेत कई वरदातों में शामिल था. वहीं, राहुल मलिक भी हत्या की कोशिश और लूटपाट के कई मामलों में लंबे समय से वांटेड था.
एसटीएफ अंबाला की टीम ने सोमवार को बंबीहा गैंग के विशाल मलिक उर्फ विक्की सोडी और गोरखा मलिक गैंग के राहुल मलिक को 7 अवैध पिस्टलों के साथ शाहबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. विशाल उर्फ विक्की सोडी के खिलाफ कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 22 मामले दर्ज हैं. वहीं, राहुल मलिक के खिलाफ भी कुरुक्षेत्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास और लूट के 11 मामले दर्ज हैं. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी लूट और हत्या के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पहले उनकी योजना कार लूटने की थी. उसके बाद किसी की हत्या करनी थी.