हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस रिमांड पर बंबीहा और गोरखा मलिक गैंग के 2 सदस्य, हत्या व लूट की वारदात को देने वाले थे अंजाम

एसटीएफ अंबाला की टीम ने कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले में दर्जनों आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले बंबीहा गैंग के विशाल मलिक उर्फ विक्की सोडी और गोरखा मलिक गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. वहीं, कोर्ट ने दोनों गुर्गे को 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपियों से फूछताछ में जुटी है. (members of Bambiha and Gorkha Malik gang)

members of Bambiha and Gorkha Malik gang
पुलिस रिमांड पर बंबीहा और गोरखा मलिक गैंग के 2 सदस्य

By

Published : Jan 17, 2023, 10:35 PM IST

पुलिस रिमांड पर बंबीहा और गोरखा मलिक गैंग के 2 सदस्य.

कुरुक्षेत्र: एसटीएफ अंबाला ने कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके बंबीहा गैंग के विशाल मलिक उर्फ विक्की सोडी और गोरखा मलिक गैंग के राहुल मलिक को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश करके 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. विशाल उर्फ विक्की यमुनानगर के बहुचर्चित जानू हत्याकांड समेत कई वरदातों में शामिल था. वहीं, राहुल मलिक भी हत्या की कोशिश और लूटपाट के कई मामलों में लंबे समय से वांटेड था.

एसटीएफ अंबाला की टीम ने सोमवार को बंबीहा गैंग के विशाल मलिक उर्फ विक्की सोडी और गोरखा मलिक गैंग के राहुल मलिक को 7 अवैध पिस्टलों के साथ शाहबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. विशाल उर्फ विक्की सोडी के खिलाफ कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में 22 मामले दर्ज हैं. वहीं, राहुल मलिक के खिलाफ भी कुरुक्षेत्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास और लूट के 11 मामले दर्ज हैं. एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी लूट और हत्या के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पहले उनकी योजना कार लूटने की थी. उसके बाद किसी की हत्या करनी थी.

सब इंस्पेक्टर और जांच अधिकारी रवि ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 9 दिन का रिमांड लिया है, जिसमें एसटीएफ इन दोनों से पूछताछ करेगी. आरोपियों की तलाशी लेने के दौरान विशाल से 2 देसी पिस्टल, 10 कारतूस और राहुल मलिक से 2 देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टे और 13 कारतूस बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें:सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details