हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

व्यक्ति से मारपीट कर आंखों में मिर्च डाली, 2 लाख रुपये लूटकर फरार हुए तीन बदमाश - आदर्श थाना एसएचओ देवेंद्र कुमार

कुरुक्षेत्र में घूमुर खेड़ी गांव में देर रात एक व्यक्ति को तीन बदमाशों ने बाइक से गिराकर उसके साथ मारपीट की. उसके बाद उसकी आंखों में मिर्ची डालकर उसकी जेब से 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

Two lakh rupees looted beating person in Kurukshetra
व्यक्ति से मारपीटक आंखों में मिर्ची डाली

By

Published : Apr 23, 2023, 6:24 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बदमाश बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. बीती देर रात्रि करीब 10 बजे एक व्यक्ति कुरुक्षेत्र के गांव घमुर खेड़ी के पास मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था. तीन बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया. उसके बाद उसकी आंखों में मिर्ची डालकर उसके पास से 2 लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए.

बाइक से नीचे गिरने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो या. जिसको राहगीरों की मदद से कुरुक्षेत्र एलएनजेपी नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस हादसे में व्यक्ति को काफी गंभीर चोटें आई हुई है. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम नरेश कुमार है. जो कुरुक्षेत्र के जीव रेडी गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है और कुरुक्षेत्र में फर्नीचर का काम करता है.

घायल व्यक्ति ने बताया कि वह रात को कुरुक्षेत्र से अपने घर गांव में जा रहा था, तभी गांव घूमर खेड़ी के समीप दो मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आए और एक बाइक ने उसकी मोटरसाइकिल से टक्कर मारी. टक्कर लगने से पीड़ित व्यक्ति नीचे गिरा और उसके बाद बदमाश उसके ऊपर बैठकर गए. इस दौरान एक ने उसको कसकर पकड़ लिया. दूसरे ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और तीसरे ने उसकी जेब से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली. इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए. राहगीरों के द्वारा डायल 112 को मौके से फोन किया गया. लेकिन उससे पहले ही राहगीरों के द्वारा उसको उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर पीड़ित का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी की JLN नहर में मिला बुजुर्ग का शव, दो दिन से था लापता

वहीं, जहां डायल 112 की टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है और आसपास के गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. तो वहीं हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. जिसे आदर्श थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. आदर्श थाना एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि है. पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details