कुरुक्षेत्र: शहर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक में मुर्गी दाने के नीचे लगभग 7 किलो अफीम को छुपा कर ले जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे से गुजरने वाले एक ट्रक में मादक पदार्थ की खेप है.
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के पास ट्रक को रुकवा कर जांच की तो मुर्गी दाने के नीचे लगभग 7 किलो अफीम को बरामद किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर काबू, देखें वीडियो ये अफीम झारखंड से पंजाब लाई जा रही थी. इनकी कीमत 7 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. बता दें कि पुलिस ने 1 सप्ताह पहले कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर बंद पड़े ढाबे से डेढ़ करोड़ रुपये की नशे की खेप को बरामद किया था और आज फिर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 किलो अफीम को पकड़ा है. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से और भी मादक पदार्थ मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मामला: प्रशासन ने गुमड़ गांव में चलाया सर्च अभियान