कुरुक्षेत्र:हरियाणा में आये दिन नशा तस्करी के मामले देखे जा रहे हैं. प्रदेशभर में नशा तस्करों पर पाबंदी लगाने के लिये सरकार ने सख्त कदम भी उठाये हैं, लेकिन नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे. हरियाणा के अलग अलग जिलों से आये दिन नशा तस्करी के मामले देखे जा रहे हैं. इसी बीच कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
9 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद: नशा तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सेल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में आरोपी हरविंद्र वासी खन्ना जिला लुधियाना, पंजाब और कुलविन्द्र सिंह वासी उदलपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है. इस दौरान नारकोटिक ने आरोपियों के कब्जे से 115 किलोग्राम चूरापोस्त और 3 ग्राम अफीम बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये बताई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई: जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक मंदीप ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी लुधियाना पंजाब से झारखंड और कलकता आदि माल लोड करके ले जाते हैं. वापसी में पश्चिम बंगाल और झारखंड से सामान के साथ डोडा/चूरापोस्त और अफीम लाकर बेचने का काम करते हैं. आज यानी सोमवार को भी वो पश्चिम बंगाल और झारखंड से डोडा/चूरापोस्त और अफीम लेकर आ रहे हैं.