कुरुक्षेत्र: कोरोना महामारी और लंबे लॉकडाउन की वजह से ठप हुआ भारत का पर्यटन उद्योग अब लड़खड़ाते हुए दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है. अगर बात धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की करें तो यहां भी नई सावधानियों और इंतजामों के साथ पर्यटन क्षेत्र दोबारा से पटरी पर लौट रहा है.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से पूरी तैयारी की गई है, ताकि पर्यटक बेखौफ धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में घूम सकें. उन्होंने कहा कि जहां पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं वहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं, ताकि आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट सके.
'आने वाले दिनों में पर्यटक ज्यादा आने की उम्मीद'
उन्होंने कहा कि पहले कि तुलना में पर्यटक कम जरूर हैं, लेकिन दोबारा से पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्टयन उद्योग दोबारा से पटरी पर लौट जाएगा. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र प्रशासन का दावा है कि सैलानियों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है और यहां पहुंच रहे सैलानियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.
पर्यटन स्थल देखने पहुंच रहे सैलानी