कुरुक्षेत्र: पुलिस को ही अपना शिकार बनाने वाले शातिर चोर को कुरुक्षेत्र पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर अबतक कई चोरों की वारदातों को अंजाम दे चुका है. चोर के पास से सरकारी पिस्तौल सहित कई सामान पुलिस ने बरामद किए हैं.
आरोपी का नाम बंटी है जो भैरव खेड़ा थाना जुलाना का रहने वाला है. पुलिस ने उसे दयाराम पब्लिक स्कूल, जींद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर के कब्जे से सरकारी पिस्तौल, एक तोला सोना और हजारों रुपये बरामद हुए हैं.