कुरुक्षेत्र:करीब 9 साल बाद कुरुक्षेत्र में आज सूर्यग्रहण मेला लगने जा रहा है. जहां लाखों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे. शासन-प्रशासन पिछले कई दिनों से इस आयोजन के बंदोबस्त में जुटा हुआ था.
धर्मनगरी में कल लगेगा सूर्यग्रहण मेले का आयोजन इस बार ये है खास
- 12 जगह बने गाइड केंद्र
- 25 जगहों पर बना हेल्पडेस्क वन स्टॉप सेंटर
- मेला परिसर में बनाया गया अस्थाई अस्पताल
- अस्पताल के साथ बनाए गए 30 मेडिकल पोस्ट
- आज और कल चलेंगी 400 मेला स्पेशल बसें व 41 ट्रेन
जानें कितने बजे से लगेगा सूर्यग्रहण
26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक सूर्य ग्रहण लगेगा. लिहाजा अधिकांश श्रद्धालु बुधवार शाम को ही कुरुक्षेत्र पहुंच जाएंगे. श्रद्धालु रात यहीं बिताएंगे. 35 लाख की लागत से ब्रह्मसरोवर पर वॉटर प्रूफ टेंट लगाए हैं. करीब 72 लाख खर्च कर रजाई व गद्दे मंगवाए गए हैं. वहीं 86 लाख रुपए से केमिकल टॉयलेट मेला एरिया व शहर में अन्य जगहों पर रखवाए हैं.
साधु-संतों के लिए शाही स्नान की व्यवस्था
मेले में सभी अखाड़ों से संत महात्मा पहुंचेंगे. साधु संतों के लिए शाही स्नान की अलग व्यवस्था होगी. इस बार ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर शाही स्नान होगा. गाजे बाजे के साथ साधु संत शाही स्नान को पहुंचेंगे.शाही स्नान के साथ-साथ ब्रह्मसरोवर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार आईएएस अधिकारी, 13 एचसीएस अधिकारी, 6 से ज्यादा आईपीएस तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के समर्थन में निकाला जुलूस