हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिहोवा: एससी और जनरल कैटेगरी के सफाई कर्मचारियों के बीच बढ़ रहा तवान, जानें पूरा मामला - Pehowa General Category sweepers dispute

पिहोवा नगर पालिका में एससी और जनरल कैटेगरी के सफाई कर्मचारी के बीच तनाव की स्थिति है. एससी कोटे से लगे सफाई कर्मचारियों ने जनरल कैटेगरी के सफाईकर्मियों पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

sweepers
sweepers

By

Published : Mar 12, 2021, 6:15 PM IST

कुरुक्षेत्र:नगर पालिका पिहोवा में लगे सफाई कर्मचारियों ने जनरल कैटेगरी से लगे सफाई कर्मचारियों पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब सभी कर्मचारी सफाई के लिए झाड़ू लेकर शहर में जाते हैं तो जनरल कैटेगरी के लोग झाड़ू के लेकर कार्यालय में बैठे रहते हैं, क्योंकि वो लोग इस कार्य को करने में शर्माते हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को रविवार को भी छुट्टी नहीं मिलती, जबकि जनरल कैटेगरी के सफाई कर्मचारी आराम से घरों में रहते हैं. उन्होंने मांग की कि जो भी सफाई कर्मचारी जनरल कैटेगरी से संबंधित कार्यालयों में बैठते हैं उन्हें दूसरे कर्मचारियों की तरह सफाई कार्य करने के आदेश दिए जाएं.

ये भी पढ़ें-बारिश और तूफान की वजह से गेहूं की खड़ी फसल गिरी, उत्पादन पर पड़ेगा प्रभाव

शहरवासी नरेश कुमार ने बताया कि वो पूजा कॉलोनी में रहते हैं. कुछ दूरी पर छात्र व छात्राओं के स्कूल, सरकारी अस्पताल, पुलिस थाना है, लेकिन इसके बावजूद सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. सफाई कर्मचारी कभी आते हैं कभी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details