हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: शाहबाद में फ्लाईओवर से नीचे गिरा दूध से भरा टैंकर - दूध टैंकर गिरा शाहबाद कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के शाहबाद कस्बे में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां बुधवार को दूध से भरा टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया.

Road Accident Shahabad kurukshetra
Road Accident Shahabad kurukshetra

By

Published : Mar 3, 2021, 7:10 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद कस्बे में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां नेशनल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक दूध से भरा टैंकर असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया.

गनीमत रही कि टैंकर चालक बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोटें आई है. गनीमत ये भी रही कि जहां टैंकर गिरा वहां कोई दूसरा वाहन नहीं था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दूध का टैंकर अंबाला की ओर से शाहबाद की तरफ जा रहा था. संतुलन बिगड़ने की वजह से टैंकर फ्लाई ओवर के ऊपर लगे रेलिंग तोड़कर नीचे आ गिरा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है कि किस कारण ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें- कुंडली: जिम संचालक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा जिम संचालक

अभी ये कहना मुश्किल है कि ये हादसा चालक को नींद आने की वजह से हुआ या फिर किसी दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में इसका संतुलन बिगड़ा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक टैंकर चालक को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details