कुरुक्षेत्र: जिले के डीग गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक इंतजार खान की मौत पर गांव के रोहित ने बताया कि गांव के इंतजार अली का दोस्त मनीष पंचकूला में राज मिस्त्री है. मनीष ने बुधवार को फोन करके डीग गांव जाने की कही. वह इंतजार अली को साथ लेकर डीग चला गया. वहां से तीनों एक बाइक पर आ रहे थे. हरि सिंह माजरा के पास पहुंचे तो तेज बारिश में तीनों गांव के श्मशान घाट के शेड के नीचे खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: सरकारी स्कूल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आत्महत्या की आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक आसमानी बिजली कौंधी तो आवाज सुनकर एक बार तीनों डर गए और इंतजार अली गिर पड़ा. रोहित और मनीष ने एंबुलेंस के लिए फोन किया और इंतजार अली को बाबैन के एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां से उसे बाबैन CHC में रेफर कर दिया गया. बाबैन CHC में डॉक्टरों ने इंतजार अली को मृत घोषित कर दिया.
मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:करनाल के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार शव लाने के लिए लगा रहा गुहार