कुरुक्षेत्र:हरियाणा कांग्रेस के नेता बीजेपी की वर्चुअल रैली का कड़ा विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी बीजेपी की वर्चुअल रैली को ढकोसला करार दिया था. अरोड़ा के इस वार पर थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने पलटवार किया है.
थानेसर बाजार स्थित सभी दुकानदारों से मीटिंग करने पहुंचे विधायक सुभाष सुधा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अशोक अरोड़ा वो शख्स हैं जो कभी कहा करते थे कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इस जहाज में जो बैठेगा वो भी जरूर डूबेगा. आज वही शख्स डूबते हुए जहाज में सवारी कर रहा है. सुभाष सुधा ने कहा कि ऐसी बयानबाजी करने से पहले अशोक अरोड़ा को शर्म आनी चाहिए.
बता दें कि अशोक अरोड़ा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि बीजेपी ऐसा करके सिर्फ ढकोसला कर रही है. सरकार के पास जनता को बताने के लिए उपलब्धियां नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मजदूर कहीं सड़क पर मर रहे हैं तो कहीं महिलाएं बिना पानी के मर रही हैं. असल में ये ही बीजेपी की उपलब्धियां हैं.