हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः कांग्रेस देख रही है जीत के ख्वाब, नेता हो रहे हैं फरार! - kurukshetra

हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर बराला ने कहा कि विपक्ष के पास बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. बराला ने कहा कि कांग्रेस झूठे ख्वाब देख रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला

By

Published : Apr 16, 2019, 9:33 PM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा में हो रही देरी पर बराला ने कहा कि विपक्ष के पास बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए कांग्रेस के नेता मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. बराला ने कहा कि कांग्रेस झूठे ख्वाब देख रही है.

इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला पर ईडी की कार्रवाई के बाद से विपक्षी नेताओं की प्रकिया सामने आ रही है. शाहबाद पुहंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि ईडी की कार्रवाई किसी राजनीतिक द्वेष के लिए नहीं बल्कि उनके काले कारनामों के चलते हुई है.

विपक्ष पर बरसे सुभाष बराला

बचकाने बयान देते हैं कांग्रेसी नेता!

वहीं राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार पर भी सुभाष बराला ने निशाना साधा है. बराला ने कहा कि राहुल को इससे पहले भी कई बार फटकार लग चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता अशोभनीय और बचकाने बयान देते हैं जो उनको छोड़ देना चाहिए.

अशोक तंवर के बयान का पलटवार
अशोक तंवर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा बराला ने कहा कि लठ की भाषा कांग्रेस के नेता अच्छे से समझत हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके नेता आपस में इसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं इसलिए उनकी पार्टी इस भाषा को अच्छे से समझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details