कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में छात्रों के हित में पहली बार कुवि प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षा के साथ ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुनने को दिया है. कुवि प्रशासन ने
सम्बन्धित काॅलेजों व छात्र-संगठनों की परीक्षा सम्बन्धी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए ये कदम उठाए हैं.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने सम्बन्धित महाविद्यालयों एवं छात्र-संगठनों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर दर्शाए गए आशंकाओं एवं छात्रों की परिवहन व आवासीय समस्याओं को देखते हुए छात्र हित में ऑफलाइन परीक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हित हमारी पहली प्राथमिकता है. कोरोना की आशंका के मद्देनजर एवं छात्रों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसका निर्णय लिया है ग्रामीण विद्यार्थियों की इंटरनेट सम्बन्धी समस्या को देखते हुए ऑफलाइन मोड एवं कोविड-19 की आशंका को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मोड के विकल्प का निर्णय लिया गया है.
अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विद्यार्थी अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी विकल्प को चुनकर परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा विकल्प को लेकर सभी दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे छात्र, छात्रों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह संकल्पबद्ध रहेंगी. दोनों परीक्षा विकल्पों के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर, पुस्तकालय व प्रायोगिक कक्षाओं को सुचारू करने के लिए भी चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय परिसर में खोला जा रहा है. 1 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:रेल रोकने के पक्ष में नहीं नरेश टिकैत, कहा- जनता को न हो तकलीफ
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाले आगामी परीक्षाओं में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों में खुशी का माहौल है गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहले सभी परीक्षाओं को ऑफलाइन आयोजित कर रहा था. जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे थे और आज जब यह घोषणा की गई कि सभी परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं ली जाएगी तो इसके बाद छात्र संगठनों ने अपनी इस जीत को छात्र संगठनों की जीत बताया है .