कुरुक्षेत्र: हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के दौरान किसानों द्वारा किए गए हंगामे को लेकर सांसद नायब सिंह सैनी ने बेतुका से बयान दिया है. सांसद सैनी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल का उदघाटन करने जा रहे थे, तब वहां जो हंगामा हुआ वो काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले वो लोग मुझे किसान नहीं लगते, बल्कि यमराज के दूत लगते हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 6400 से ज्यादा कर्मचारियों को सरकार ने निकाला, सर्व कर्मचारी संघ ने CM से की हस्तक्षेप की मांग
नायाब सिंह सैनी ने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए और इन लोगों को भी समझना चाहिए कि जिन लोगों को संकट की घड़ी में कोरोना मरीजों की सेवा करनी चाहिए, उस संकट की इस घड़ी में कांग्रेस और विपक्षी दल के नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेक काम में रोड़ा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन विपक्षी दलों को कोरोना संक्रमित मरीजों की जरा सी भी चिंता नहीं है, अगर चिंता करते तो ये तांडव ना करते.
ये भी पढ़ें:मर चुकी इंसानियत! 18 दिन बाद शव में पड़े कीड़े तो किया अंतिम संस्कार, कोरोना से हुई थी मौत
वहीं विधायक सुभाष सुधा ने भी किसानों द्ववारा किए गए हंगामे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान जो उपद्रव हुआ वो काफी निंदनीय है और माफी लायक भी नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी जान की परवाह किए बिना एक-एक जिले में जाकर कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और कमियों को दूर करने का काम कर रहे हैं लेकिन वहां कुछ लोग और विपक्षी दल जमकर उत्पाद मचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अपहरण के बाद युवक की हत्या से दो समुदायों में बवाल, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले किसान नहीं हो सकते, अपितु सत्ता की चाह रखने वाले विपक्षी दल की हो सकते हैं. इस प्रकार के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.