कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में 110 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया. वहीं कुरुक्षेत्र में शांति नगर कुरडी में भी व्यायामशाला के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया. यहां पर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने व्यायामशाला का उद्घाटन किया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश के अंदर कई जिलों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यामशाला का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया. इन व्यायामशालाओं को लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा. साथ ही उन्होंने खुद कुरुक्षेत्र के गांव शांति नगर कुरडी में व्यामशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को कहा कि व्यायाम करने से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शांति मिलती है. इन व्यायामशालाओं का हर वर्ग को लाभ मिलेगा.