कुरुक्षेत्र:कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है. कोरोना को लेकर हर प्रकार की एहतियात बरती जा रही है. वहीं कुरुक्षेत्र में रविवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी इमारतों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में नगर पालिका और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने शहर की मुख्य इमारतों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शहर के अंदर जो भी सरकारी भवन है. पहले उनपर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसके बाद आसपास लगती सभी इमारतों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. शहर के सभी कर्मचारी इस काम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.