कुरुक्षेत्र: हर बार की तरह इस बार भी पिहोवा में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली. बैठक में कुरुक्षेत्र उपायुक्त धीरेंद्र सिंह और कई अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरस्वती महोत्सव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए जाने वाले सरस्वती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे. साथ ही इस महोत्सव में बच्चों के लिए मनोरंजन भी होगा. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शहर भर में सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा.वहीं शहरभर में सफाई व्यवस्था का काम शुरू किया जाएगा.