हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव: खेल मंत्री संदीप सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - kurukshetra news

अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को लेकर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक की. पिहोवा में शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर अधिकारियों कई निर्देश दिए गए हैं.

Sandeep Singh took a meeting for international saraswati festival
Sandeep Singh took a meeting for international saraswati festival

By

Published : Jan 16, 2020, 8:15 AM IST

कुरुक्षेत्र: हर बार की तरह इस बार भी पिहोवा में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सामाजिक, धार्मिक और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली. बैठक में कुरुक्षेत्र उपायुक्त धीरेंद्र सिंह और कई अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरस्वती महोत्सव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए जाने वाले सरस्वती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे. साथ ही इस महोत्सव में बच्चों के लिए मनोरंजन भी होगा. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शहर भर में सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा.वहीं शहरभर में सफाई व्यवस्था का काम शुरू किया जाएगा.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हिसारः एक महीने में गोशालाओं में 529 गायों ने तोड़ा दम, क्या है वजह ?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले इस सरस्वती महोत्सव में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचेंगे. पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details