कुरुक्षेत्र: सोमवार से देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो गई है. 1 जून को भारत सरकार ने लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक 1.0 की शुरुआत की थी, जिसका दूसरा फेज़ सोमवार से खुल गया है. सोमवार से देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुल चुके हैं. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में धार्मिक स्थल खुलते ही खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने एतिहासिक छठी पातशाही गुरुद्वारे में माथा टेका और असदास की.
अरदास करने के बाद खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि में गुरुद्वारा छठी पातशाही और कई धार्मिक स्थलों पर पर अरदास करने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि कोरोना जैसी महामारी देश से जल्दी जाए. खेल मंत्री ने कहा कि में दुआ करता हूं कि इस महामारी से जो भी नुकसान हुआ है चाहे वो व्यापार का हो, खेलकुद का हो. बच्चों की पढ़ाई का हो, ऐसा आगे और कोई नुकासन ना हो.
ये भी पढ़ें- धार्मिक पूजा स्थल, होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
खेल मंत्री ने कहा कि अच्छी बात हुई है कि धार्मिक स्थल खुल गए हैं. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की. कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के बार में जब खेल मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार ऐसा कोई फैसला लेगी जिसमें भीड़ ज्यादा हो.
धार्मिक स्थल के लिए नियम
• एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी
• मास्क लगाना जरूरी