हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे- संदीप सिंह - kurukshetra district lockdown

खेल मंत्री संदीप सिंह ने शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत हरियाणा में नहीं आएगी. सभी के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे- संदीप सिंह
प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे- संदीप सिंह

By

Published : Apr 2, 2020, 6:08 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने आज शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जो भी श्रमिक शेल्टर होम में ठहरे हैं उनके लिए खाने-पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.

खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनहित में एक फैसला लेते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस रखने के साथ-साथ कुछ सावधानियां बरतने के प्रति जागरुक करना जरुरी है.

खेलमंत्री ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के 3 हजार वालंटियर्स की टीमों का गठन किया गया है. ये स्वयं सेवक एक सैनिक की तरह काम करेंगे और इस कठिन परिस्थिति में सरकार और प्रशासन की मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल

संदीप सिंह ने प्रवासी मजूदरों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि इस प्रदेश में किसी भी प्रवासी मजदूर को घबराने और प्रदेश से पलायन करने की जरुरत नहीं है. सभी मजदूरों के लिए राज्य सरकार की तरफ से खाने, पीने और ठहरने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

इसके अलावा, कुरुक्षेत्र जिले में भी प्रवासी मजदूरों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. इतना ही नहीं, सरकार ने सभी जिलों की नाकाबंदी कर सीमाओं को सील किया हुआ है, इसलिए कोई भी मजदूर अगर पलायन करने का प्रयास करेगा तो वो कहीं भी रास्ते में फंस सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details