कुरुक्षेत्र:हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने आज शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जो भी श्रमिक शेल्टर होम में ठहरे हैं उनके लिए खाने-पीने व ठहरने की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.
खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनहित में एक फैसला लेते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस रखने के साथ-साथ कुछ सावधानियां बरतने के प्रति जागरुक करना जरुरी है.
खेलमंत्री ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के 3 हजार वालंटियर्स की टीमों का गठन किया गया है. ये स्वयं सेवक एक सैनिक की तरह काम करेंगे और इस कठिन परिस्थिति में सरकार और प्रशासन की मदद करेंगे.