हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बनेगी क्रिकेट एकेडमी, ऑटोमेटिक मशीन से प्रेक्टिस करेंगे खिलाड़ी - Minister Sandeep Singh in Kurukshetra

हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा में क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy in Pehowa) स्थापित करने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के पार्षदों को प्रस्ताव पास कर खेल विभाग को भेजने को कहा है.

cricket-academy-will-be-set-up-in-pehowa-sports-minister-announced-minister-sandeep-singh-in-kurukshetra
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बनेगी क्रिकेट एकेडमी, ऑटोमेटिक मशीन से प्रैक्टिस करेंगे खिलाड़ी

By

Published : Dec 12, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 1:31 PM IST

कुरुक्षेत्र: पिहोवा में डेरा फतेह सिंह रोड के निकट वार्ड नंबर 11 में खाली पड़ी जगह में क्रिकेट अकादमी (Cricket Academy in Pehowa) स्थापित की जाएगी. हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने इसकी घोषणा की. इसके लिए नगर पालिका के पार्षदों को प्रस्ताव पास करके खेल विभाग के पास भेजने को कहा गया है. जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, खेल विभाग अकादमी के लिए राशि जारी कर देगा.

खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) रविवार को अकादमी के लिए निर्धारित जगह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अकादमी में बच्चे और क्रिकेट प्रेमी गेम की ट्रेनिंग ले सकेंगे. इसमें बैटिंग और बॉलिंग के लिए ऑटोमेटिक मशीन स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा गांधीनगर के निकट नगर पालिका की भूमि पर एक बड़ा स्टेडियम बनाने की दिशा में काम जारी है. नगर पालिका द्वारा प्रस्ताव पास कर खेल विभाग को जगह उपलब्ध करवा दी गई है. जल्द ही यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाया जाएगा.

पढ़ें:फर्जी कोच और अकादमियों को खेल मंत्री की चेतावनी, कहा- खिलाड़ियों के भविष्य से खेलने नहीं देंगे

खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने माता वैष्णो देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन को भी 2 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने फाउंडेशन के सामाजिक कार्यो की सराहना की. कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में माता वैष्णो देवी इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यक्रम पहुंचे, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा में श्रद्धालु माथा टेकने के लिए जाते हैं. यह ट्रस्ट श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करता है. इंसानियत के नाते ऐसा कार्य करना एक सराहनीय कदम है.

पढ़ें:हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण

Last Updated : Dec 12, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details