कुरुक्षेत्र: पिहोवा में डेरा फतेह सिंह रोड के निकट वार्ड नंबर 11 में खाली पड़ी जगह में क्रिकेट अकादमी (Cricket Academy in Pehowa) स्थापित की जाएगी. हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने इसकी घोषणा की. इसके लिए नगर पालिका के पार्षदों को प्रस्ताव पास करके खेल विभाग के पास भेजने को कहा गया है. जैसे ही प्रस्ताव मिलेगा, खेल विभाग अकादमी के लिए राशि जारी कर देगा.
खेल मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) रविवार को अकादमी के लिए निर्धारित जगह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अकादमी में बच्चे और क्रिकेट प्रेमी गेम की ट्रेनिंग ले सकेंगे. इसमें बैटिंग और बॉलिंग के लिए ऑटोमेटिक मशीन स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा गांधीनगर के निकट नगर पालिका की भूमि पर एक बड़ा स्टेडियम बनाने की दिशा में काम जारी है. नगर पालिका द्वारा प्रस्ताव पास कर खेल विभाग को जगह उपलब्ध करवा दी गई है. जल्द ही यहां आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाया जाएगा.