कुरुक्षेत्र: हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेलो ऐप शुरू कर दिए हैं. खिलाडिय़ों और विभाग के बीच कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए खेल विभाग ने खेलो हरियाणा मोबाइल ऐप शुरू की है. खिलाड़ी इस ऐप को डाउनलोड करके आसानी से देख सकेंगे कि उनके आसपास कौन सा स्टेडियम है.
उस स्टेडियम में खिलाड़ी जाकर आसानी से प्रैक्टिस कर सकेंगे. इसके साथ ही खिलाड़यों को प्रतियोगिताओं और योजनाओं की जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होगी. खेलों को बढ़ावा देने के लिए ये ऐप कोचों के प्रदर्शन को भी ट्रैक करेगा. प्रशासक, एथलीट व खेल से जुड़े व्यक्तियों का बेहतर समन्वय और सहयोग खेल प्रबंधन में पारदर्शिता लाने और संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करने में यह ऐप मददगार साबित होगी.