हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज तक किसी शिष्य ने नहीं दी होगी ऐसी गुरु दक्षिणा, देखिए रिपोर्ट - गुरू दक्षिणा

वैसे तो गुरू और शिष्य के रिश्तों की दास्तां हम सदियों से सुनते आ रहे हैं. लेकिन कुरुक्षेत्र के इस गुरु और उनके शिष्यों का रिश्ता कुछ अनुठा है.

पूर्व छात्रों ने 'गुरु' से मुलाकात की

By

Published : Mar 27, 2019, 4:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:45 PM IST

कुरुक्षेत्रः जिले से एक अनोखे गुरु और शिष्य के रिस्ते का मामला सामने आया है. जहां गुरू के परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में सुनकर पुराने छात्र परिवार की मदद के लिए एक साथ आ जुटे.

आज तक किसी शिष्य ने नहीं दी होगी ऐसी गुरु दक्षिणा.


गुरु स्वर्गीय कुलभूषण कालड़ा 70 के दशक में एसएमबी गीता स्कूल में पढ़ाते थे. वो हर साल स्कूली बच्चों से समर्पण राशि भी एकट्टठा करवाते थे और इस पैसे को जरुरतमंद बच्चों में बंटवाते थे. गुरू कुलभूषण के निधन के बाद उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जैसे ही परिवार के बुरे हालातों के बारे में पूर्व छात्रों को पता चला तो सबने एक साथ आकर उनकी मदद का फैसला लिया. पूर्व छात्रों ने देखते ही देखते गुरु के परिवार के लिए लाखों रुपये जुटा लिए. इसके अलावा परिवार की आर्थिक सहायता के रुप में घर के बाहर एक दुकान का निर्माण करने का फैसला लिया.

Last Updated : Mar 27, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details