हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: लाडवा की अनाज मंडी में पुलिस अधीक्षक और एडीजीपी ने किया दौरा - लॉकडाउन लाडवा अनाज मंडी

एडीजीपी आलोक राय ने किसानों और व्यापारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस समय मंडी के अंदर सरसों की फसल आ रही है. इस दौरान किसान और व्यापारी लॉकडाउन की शर्तों का पालन करें.

sp and ADGP visited ladwa anaj mandi
sp and ADGP visited ladwa anaj mandi

By

Published : Apr 17, 2020, 9:48 AM IST

कुरुक्षेत्र: लाडवा की अनाज मंडी में सरसों की सरकारी खरीद का निरीक्षण करने के लिए अंबाला रेज के एडीजीपी आलोक राय और एसपी आस्था मोदी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा.

लाडवा की अनाज मंडी के अंदर अंबाला रेंज के एडीजीपी आलोक राय ने किसानों और व्यापारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस समय मंडी के अंदर सरसों की फसल आ रही है. इस दौरान किसान और व्यापारी लॉकडाउन की शर्तों का पालन करें. उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

लाडवा की अनाज मंडी में पुलिस अधीक्षक और एडीजीपी ने किया दौरा

वहीं एसपी आस्था मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की प्रत्येक मंडी के अंदर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि सभी पर नजर रखी जा रही है. वहीं लाडवा अनाज मंडी के प्रधान विमलेश गर्ग ने कहा कि सरकार से जो धान की बकाया राशि अनाज मंडी को लेनी थी. वह जल्द ही व्यापारियों के खाते में आ जाएगी. जिसके चलते लाडवा अनाज मंडी के व्यापारियों ने जो हड़ताल की गई थी, वह समाप्त कर दी है.

अब अनाज मंडी के सभी व्यापारी सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद में प्रशासन और खरीद एजेंसियों का पूरा सहयोग करेंगे. सभी अधिकारियों ने लाडवा अनाज मंडी के अंदर सरसों की खरीद को लेकर बारीकी से मुआयना किया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 2.0: हरियाणा में टेलीविजन पर पढ़ेंगे 12वीं क्लास तक के बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details